लाड़ली बहना योजना के ई-केवाईसी अपडेशन का कार्य जारी

लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 5 मार्च को किया गया। इस योजना की पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र भरे जाने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। आवेदन पत्र के साथ समग्र आईडी तथा आधार संख्या की अद्यतन जानकारी भरना आवश्यक है। आधार तथा समग्र आईडी अपडेशन के लिए जिले भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत महिलाओं की ई केवाईसी का अपडेशन किया जा रहा है। उचित मूल्य दुकानों सर, पिड़रिया, बधैया, बगैहा के साथ-साथ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर लगाकर ईकेवाईसी अपडेशन का कार्य लगातार जारी है। केवाईसी अपडेशन के कार्य में जन अभियान परिषद को भी शामिल किया गया है। उचित मूल्य दुकानों में आने वाली महिलाओं के भी केवाईसी अपडेशन का कार्य दुकान संचालकों के माध्यम से सेल्समैन द्वारा किया जा रहा है।

Update: 2023-03-26 13:47 GMT

Linked news