टेक्नोलॉजी शेयरों में गिरावट, Elon Musk की संपत्ति 15 बिलियन डॉलर हुई कम

शुक्रवार को US स्टॉक मार्केट में टेक्नोलॉजी स्टॉक्स में भारी गिरावट देखी गई

Update: 2021-12-04 11:17 GMT

US Stock Market Decline: शुक्रवार को दुनियां के सबसे आमिर बिजनेसमैन एलोन मस्क (Elon Musk) समेत कई बिलिनियर्स की संपत्ति में भारी गिरावट दर्ज हुई है। बिज़नेस स्टैण्डर्ड में छपी रिपोर्ट के अनुसार ऐसा प्रौद्योगिकी शेयरों (technology stocks) में भारी गिरावट के कारण हुआ है।

जानी मानी टेस्ला कंपनी (Tesla Company) के सीईओ एलोन मस्क की नेटवर्थ 15.2 बिलियन डॉलर तक कम हुई। क्योंकि कार विश्व प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी Tesla Inc. (Tesla Stocks) के शेयर्स (Shares) में गिरे हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के अनुसार अब एलोन मस्क की नेटवर्थ 268.9 बिलियन डॉलर है। 

जानकारी के अनुसार अमेज़न के सीईओ जेफ्फ बेजोस (CEO Jeff Bezos's) की भी नेटवर्थ 2.7 बिलियन डॉलर कम हुई है। जानकारी के मुताबिक इसकी वजह है न्यू यॉर्क स्टॉक मार्किट (US Stock Market) में Amazon.com Inc. (Amazon Stocks) के शेयर्स (Shares) 1.4 प्रतिशत तक गिरे हैं। वहीं शेयर्स शेयर्स की कीमते गिरने के कारण Oracle Corp. के सह-संस्थापक लैरी एलिसन (Larry Ellison) की नेटवर्थ 2.6 बिलियन डॉलर तक गिर गयी। फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग (CEO Mark Zuckerberg) की भी नेटवर्थ 1.3 बिलियन डॉलर तक कम हुयी। जानकारी के अनुसार मार्केट 20 प्रतिशत तक गिरा है। 

Tags:    

Similar News