18 सितम्बर से ATM से पैसे निकालने का बदला नियम, अब सिर्फ कार्ड से काम नहीं चलेगा, साथ में करना होगा ये काम

18 सितम्बर से ATM से पैसे निकालने का बदला नियम, अब सिर्फ कार्ड से काम नहीं चलेगा, साथ में करना होगा ये काम भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक बड़ा

Update: 2021-02-16 06:33 GMT

18 सितम्बर से ATM से पैसे निकालने का बदला नियम, अब सिर्फ कार्ड से काम नहीं चलेगा, साथ में करना होगा ये काम

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक बड़ा निर्णय लिया है. देश में ऑनलाइन फ्रॉड तेजी से बढ़ रहे है। जिसको देखते हुए स्टेट बैंक ने अब एटीएम से पैसे का लेनदेन सुरक्षित कर रहा है, SBI ने एटीएम से पैसे निकालने का नियम बदल दिया है, जिसके कारण अब केवल एटीएम कार्ड बस पैसा नहीं निकलेगा। SBI नए नियम ला रहा है जी की 18 सितंबर 2020 से लागू होने जा रहे हैं अगर आपको एटीएम से पैसा निकालना है तो इस प्रक्रिया का पालन करना होगा। आइये जानते हैं अब कैसे निकलेगा पैसा।

कराना पड़ेगा मोबाइल नंबर अपडेट 

जिन ग्राहकों ने अभी तक अपना मोबाइल नंबर एसबीआई अकाउंट में अपडेट नहीं कराया हैं, उनको तुरंत ही ऐसा करा लेना चाहिए। अगर आपका मोबाइल नंबर बदल गया है या और कोई दिक्कत है, तो उसे बैंक से मिलकर तुरंत ही दूर करा लें। क्योंकि अगर ऐसा नहीं किया तो आपको जरूरत पर पैसा निकालने में परेशानी हो सकती है 

ऐसा क्यों कर रहा एसबीआई

एसबीआई का कहना है कि वह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सहित एटीएम के इस्तेमाल को ज्यादा सुरक्षित बनाने की दिशा में काम कर रहा है। इसी के तहत यह नया नियम लागू किया जा रहा है। इससे पहले ही एसबीआई 1 जनवरी, 2020 से अपने एटीएम में यह नियम रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच लागू कर चुका है।

अब इस नियम को 24 घंटे के लिए लागू किया जा रहा है। अब 10,000 रुपये या इससे ज्यादा पैसे निकालने पर डेबिट या एटीएम कार्ड पिन के साथ आपको मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को भी एटीएम में डालना होगा, तभी आप पैसा निकाल पाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है। इसकी देशभर में करीब 22,000 शाखाएं हैं। वहीं एसबीआई के 6.6 करोड़ से ज्यादा ग्राहक मोबाइल बैंकिग और एटीएम की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं। इसीलिए एसबीआई लगातार अपनी ऑनलाइन बैंकिंग सहित एटीएम की सुरक्षा को बढ़ा रहा है।

अर्जेंटीना फेडरल पुलिस ने रॉयल एनफील्ड हिमालयन को अपने बेड़े में शामिल किया

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookTwitterWhatsApp
TelegramGoogle NewsInstagram

Similar News