Lookalike of Elon Musk: अपने हमशक्ल को देख एलोन मस्क बोले इससे तो मैं जरूर मिलना चाहता हूं
Lookalike of Elon Musk: Elon Musk का चाइनीज हमशक्ल इंटरनेट में ट्रेंड कर रहा है
Chinese Lookalike of Elon Musk: सोशल मिडिया में इस टाइम दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलोन मस्क का चाइनीज हमशक्ल खूब ट्रेंड कर रहा है. एक ट्विटर यूजर ने Elon Musk को उनके हमशक्ल की फोटो टैग की जिसके बाद मस्क ने कहा 'मैं इस शख्स से जरूर मिलना चाहता हूं'
Tesla CEO Elon Musk Wants To Meet Chinese lookalike: एलोन मस्क के जिस हमशक्ल की बात हो रही है वो बिलकुल एलोन की तरह ही दीखता है चूंकि वह मूल रूप से चाइना का है इसी लिए बस उसकी आंखे थोड़ा छोटी हैं. बाकि नाक-नक्शा सब हूबहू है.
Elon Musk's Chinese Version
इंटरनेट में मस्क के चाइनीज हमशक्ल को लोग एलोन का चाइनीज वेरिएंट कह रहे हैं. एलोन मस्क की तरह दिखने वाले चाइनीज नागरिक का नाम YU Li है. यु ली अब इंटरनेट में खूब पॉपुलर हो गए हैं क्योंकि वो एलोन मस्क की तरह ही दिखाई देते हैं. यु ली टिकटोक में अपने वीडियो अपलोड करते रहते हैं जहां वो असली एलोन मस्क को कॉपी करने की कोशिश करते हैं.
अपने हमशक्ल को देख एलोन मस्क ने क्या कहा
मस्क को एक ट्विटर यूजर ने यु ली की फोटो शेयर करते हुए लिखा Should we deploy Chinese@elonmusk as a decoy? इसका मतलब है क्या हमें अब चाइनीज एलोन मस्क के लिए कुछ करना चाहिए। तो इसके जवाब में मस्क ने लिखा अगर ये इंसान असली है तो मैं इससे जरूर मिलना चाहूंगा।
बता दें कि मस्क डीप फेक वीडियो के बारे में पहले भी बात कर चुके हैं. डीप फेक ऐसी वीडियो या इमेज एडिटिंग टेक्नोलॉजी है जिसमे एडिटिंग की मदद से आप किसी का भी रूप रख सकते हैं और यह इतना शार्प होता है कि असली-नकली में फर्क कर पाना मुश्किल हो जाता है. लकिन Yu Li सच में मस्क के डुप्लीकेट हैं. हो सकता है अब असली एलोन मस्क नकली एलोन मस्क से मिलने चाइना पहुंच जाएं