Elon Musk Share Market Tips: एलन मस्क से सीखें शेयर मार्केट में कैसे करते हैं इन्वेस्टमेंट

According To Elon Musk How to Invest in Share Market: एलन मस्क की शेयर मार्केट टिप्स आपको सही स्टॉक चुनने में बहुत मदद करेंगी

Update: 2022-11-08 14:00 GMT

Elon Musk Share Market Tips: दुनिया के सबसे अमीर इंसान Elon  Musk शेयर मार्केट में कब और कैसे इन्वेस्ट करें इसपर खास टिप दी है. उन्होंने लोगों को बताया है कि कैसे सही इन्वेस्टमेंट चुनकर वह अच्छे पैसे कमा सकते हैं. अगर आप भी शेयर मार्केट की दुनिया में नए-नए हैं तो Elon Musk की शेयर मार्केट टिप आपके बहुत काम आ सकती है.

Elon Musk Business Tip:  मस्क ने नए इन्वेस्टर्स को बताया है कि कब और कैसे कितना कहां इन्वेस्ट करना चाहिए और कब किस शेयर को खरीदना और बेचना चाहिए। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति फ्री में बता रहे हैं कि शेयर मार्केट में कैसे इन्वेस्ट करना चाहिए

एलन मस्क की शेयर मार्केट टिप मस्क का कहना है कि किसी भी इन्वेस्टर को उन कंपनियों के स्टॉक खरीदने चाहिए जिन्हे वो खुद बनाती है. और आपका उसपर विश्वास है. लोगों को अपना स्टॉक तभी बेचना चाहिए जब उन्हें लगे कि कंपनी की सर्विस और प्रोडक्ट बेकार है. लेकिन मार्केट के छोटे-मोठे उतार चढाव से इन्वेस्टर को घबराना नहीं चाहिए


एलन मस्क के अनुसार शेयर कब बेचना चाहिए मस्क कहते हैं कि किसी शेयर को तब ही बेचें जब उसके प्रोडक्ट बदतर हो जाएं। मस्क का कहना है कि इन्वेस्ट तब करें जब कंपनी अपना खुद का प्रोडक्शन करती हो और तभी बेचें जब उस कंपनी का प्रोडक्ट ख़राब हो जाए.

Elon Musk Net Worth Now फ़ोर्ब्स की रियल टाइम अरबपतियों की लिस्ट के अनुसर एलोन मस्क की वर्तमान संपत्ति 268.2 बिलियन डॉलर है। उन्होंने 44 बिलियन डॉलर में Twitter खरीद लिया है.


Tags:    

Similar News