Social Media यूजर्स के लिए सबसे बड़ी खबर, Whatsapp, Facebook, Instagram हो जाएंगे एक साथ मर्ज
नई दिल्ली. आपको बता दे कि फेसबुक के प्रमुख जुकरबर्ग (Facebook Chief Zuckerberg) ने कहा था कि तीन बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म Whatsapp, Facebook, Instagram को हम मर्ज करने का प्लान कर रहे है और इसमें जल्द ही काम शुरू भी हो जाएगा।
Facebook Chief Zuckerberg ने कहा तीन बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म के एक साथ हो जाने पर यूजर्स भी आपस में संवाद कर सकेंगे. प्रमुख जुकरबर्ग ने कहा कि video conferencing के क्षेत्र में भी एक गेम चेंजर होगा.
Facebook Chief Zuckerberg का कहना है कि इनका इस्तेमाल करके Facebook contact number और मैसेज को इकट्ठा कर पाएगा, यहां तक की पुश Notification के साउंड को भी.