Amazon VI Investment Deal: Vodafone Idea पर 20 हज़ार करोड़ इन्वेस्ट करेगी Amazon, Idea के शेयर प्राइज़ बढ़ने की उम्मीद
Amazon VI Investment Deal: Amazon vi पर 20 हज़ार करोड़ का दाव लगा रहा है, इतने बड़े इन्वेस्टमेंट के बाद VI के टैरिफ़ प्लान भी सस्ते हो सकते हैं
Amazon VI Investment Deal: दुनिया के दूसरे नंबर के सबसे धनि व्यक्ति और Amazon के मालिक Jeff Bezos भारत की टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आईडिया (VI) पर 20 हज़ार करोड़ का दांव लगाने वाले हैं. जल्द Amazon VI के बीच 20 हज़ार करोड़ की इन्वेस्टमेंट डील हो सकती है, जेफ़ बेजोस VI की हिस्सेदारी के लिए 10 हज़ार करोड़ रुपए दे रहे हैं और बाकी 10 हज़ार करोड़ कर्ज के रूप में VI की मदद के लिए ऑफर कर रहे हैं.
23 मई को ही VI के एमडी रविंद्र टक्कर ने अपने दिए स्टेटमेंट में कहा था कि VI 20 हज़ार करोड़ की डील के बेहद करीब है और यह इन्वेस्टमेंट कंपनी के भाग्य बदलकर उसे अन्य टेलिकॉम कंपनियों से प्रतिस्पर्धा में बनाए रखेगा।
VI ने अप्रैल में ही कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए 4500 करोड़ रुपए जुटाए थे अब Amazon की 20 हाज़र करोड़ का इन्वेस्टमेंट होने वाला है, ऐसे में एकबार फिर से IDEA के शेयर में उछाल देखने को मिल सकता है. वहीं VI की ग्रोथ के लिए इतना बड़ा इन्वेस्टमेंट कंपनी को Jio और Airtel से टक्कर देने के काबिल बना सकता है.
IDEA Share की वैल्यू बढ़ सकती है
Vodafone Idea Ltd. NSE और BSE में IDEA नाम से लिस्टेड है, बीते 10 सालों में कंपनी ने अपने शेयर होल्डर को लम्बा नुकसान ही दिया था लेकिन साल 2021 में Idea Stock Price CAGR 6% हो गया था. जहां मार्च 2021 में कंपनी की लाइबिलिटी 212,327 करोड़ थी उसे मार्च 2022 तक कम करके 42,233 करोड़ तक पहुंचा दिया गया. IDEA Cash Flow भी जहां मार्च 2016 से मार्च 2021 नेगेटिव था उसे 1103 करोड़ कर दिया गया. ऐसे में आईडिया के शेयर की कीमत बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है, फ़िलहाल IDEA Share Price 9.60 रुपए प्रति शेयर चल रहा है, Amazon से डील पूरी होने के बाद इसमें तेज़ी से उछाल होने की उम्मीद है.