Yash Upcoming Movie: रॉकिंग स्टार यश की अगली फिल्म KGF से भी धांसू होगी, बजट सुनकर दिमाग चकरा जाएगा

Yash Upcoming Movie: केजीएफ वाले यश की अगली फिल्म का डायरेक्शन अपरिचित और रोबोट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर एस शंकर (S Shankar) कर रहे हैं

Update: 2022-09-20 08:54 GMT

Yash Upcoming Movie: KGF और KGF 2 के रॉकी  भाई मतलब रॉकिंग स्टार यश (Yash) की अगली फिल्म KGF Chapter 2 से भी धांसू होने वाली है. सबसे मस्त बात तो है कि यश की अपकमिंग फिल्म का डायरेक्शन साऊथ के दिग्गज डायरेक्टर एस शंकर (S Shankar) करने वाले हैं. 

ऐसा कहा जा रहा है कि एस शंकर द्वारा निर्देशित और यश स्टारर अपकमिंग फिल्म की कहानी KGF 2 से ज़्यादा एंटरटेनिंग और धांसू होने वाली है. कहा जा रहा है कि यश की अगली फिल्म हिस्टोरिकल ड्रामा होगी, जिसका बजट एक हज़ार करोड़ रुपए होगा 

यश (Yash) यानी रॉकी भाई के बारे में तो आपको बताने की जरूरत नहीं है, लेकिन इस वॉर ड्रामा फिल्म के डायरेक्टर एस शंकर (S Shankar) के बारे में जानने के बाद आपको भी मालूम हो जाएगा कि यश की अगली फिल्म KGF 2 से ज़्यादा फाडू क्यों होने वाली है 


आपने चियां विक्रम (Chiyaan Vikram) की अपरचित, आई और रजनीकांत की रोबोट फिल्म तो देखी इन फिल्मों को बनाने वाले और कोई नहीं बल्कि S Shankar ही हैं. जिन्होंने जितनी फ़िल्में बनाई सब की सब ब्लॉकबस्टर रही हैं. शंकर ऐसे डायरेक्टर है जिनके नाम का सिक्का साऊथ फिल्म इंडस्ट्री में चलता है 

यश की अगली फिल्म में आते हैं 

Yash Next Film: एस शंकर, यश के साथ एक वॉर ड्रामा फिल्म बना रहे हैं, जो तमिल की एपिक नॉवल वलारी (Valari) पर आधारित है. और इसका बजट 1000 करोड़ रुपए बताया गया है जो इंडियन सिनेमा हिस्ट्री की सबसे महंगे बजट वाली फिल्म होगी। इस फिल्म का प्रोडक्शन करण जोहर और Netflix करेंगे 

KGF 2 की कमाई ने इतिहास रचा है 

KGF 2 ऐसी फिल्म है जो 100 करोड़ के बजट में बनी और दुनियाभर में 1200 करोड़ रुपए की कमाई की इसी के साथ बाहुबली के बाद KGF सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. अब यश की पॉपुलैरिटी पूरी दुनिया में है और एस शंकर के निर्देशन पर कोई डाउट नहीं है. इसी लिए मेकर्स इस फिल्म में बड़ा दांव खेलने से झिझक नहीं रहे हैं. 



Tags:    

Similar News