कौन है यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार, जो Bigg Boss OTT में पहले ही दिन एलिमिनेट हो गए, करोड़ों लोग क्यों फॉलो करते हैं?

Who is Puneet Superstar: पुनीत सुपरस्टार ने Bigg Boss के घर में घुसते ही अजीब हरकतें करनी शुरू कर दीं, जिसके बाद उन्हें बाहर निकाल दिया गया

Update: 2023-06-19 06:34 GMT

Who is Puneet Superstar: Bigg Boss OTT Season 2 में एंट्री लेने के साथ ही यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार की एग्जिट हो गई. Punnet Superstar को Bigg Boss ने पहले दिन की घर से एलिमिनेट कर दिया। पुनीत सुपरस्टार ने कहा- Bigg Boss Show को TRP की जरूरत है मुझे नहीं! मेरा क्या है जो मैं बहार हूं वही अंदर भी हूं मेरे डेढ़ करोड़ फैंस सेल्फी लेने के लिए इंतजार करते हैं. मुझे नहीं रहना भाई इधर, निकाल दो भाई, कोई दिक्क्त नहीं है. 

पुनीत सुपरस्टार को बिग बॉस ओटीटी 2 से क्यों बाहर निकाला 

Why Puneet Superstar Eliminated From Bigg Boss OTT: पुनीत सुपरस्टार अपनी अजीब हरकतों के लिए ही जाने जाते हैं. उनके यूट्यूब वीडियोस में भी वो यही उटपटांग हरकतें करके फेमस हुए हैं. जैसे नाले में कूद जाना, सड़क में खड़े होकर गला फाड़ चिल्लाना, अपने ऊपर कोई भी चीज़ उडेलकर चिल्लाना। और चैनल से होने वाली कमाई से गरीबों में खाना बांटना। पुनीत जैसे ही बिग बॉस हॉउस घुसे वैसे ही अजीब हरकतें शुरू कर दी 

उन्होंने सबसे पहले अपने चेहरे में टूटपेस्ट लगा लिया और खुद के ऊपर कैमिकल उडेलकर चिल्लाना शुरू कर दिया। पुनीत ने दूसरों से बदतमीजी भी की, जिसके बाद बिगबॉस ने उन्हें घर से बेदखल करने की वार्निंग दी. जिसपर पुनीत ने उल्टा बिग बॉस को ही सुना दिया कि- भाई मुझे नहीं रहना यहां पर, तुमने मुझे बुलाया है. मुझे TRP नहीं चाहिए इसकी जरूरत तुम्हे हैं. निकाल दो भाई। 

Lord Puneet Bigg Boss OTT Videos 

कौन है पुनीत सुपरस्टार 

Who Is Puneet Superstar: पुनीत सुपरस्टार एक Memer हैं और Youtube चैनल चलाते हैं. इनके यूट्यूब में लाखों सब्सक्राइबर्स हैं. Meme बनाने वाले इन्हे Lord Puneet कहते हैं. 



Tags:    

Similar News