Upcoming Movies In July 2022: जुलाई में रिलीज होने वाली Hollywood-Bollywood फ़िल्में

Upcoming Hollywood Bollywood Movies In July 2022: थॉर लव एन्ड थंडर, रॉकेट्री जैसी जबरजस्त फिल्मों से भरा रहेगा जुलाई का महीना

Update: 2022-06-26 10:37 GMT

Hollywood Bollywood  Movies July 2022: फिल्मों के मामले में जून का महीना कुछ खास नहीं रहा, अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज ने दर्शकों की उम्मीदों में पानी फेर दिया तो बधाई हो जैसी फिल्मों ने यह साबित कर दिया कि बॉलीवुड कभी अपने लेवल से उठकर कुछ कर ही नहीं सकता है. लेकिन Major और Vikram जैसी साऊथ फिल्मों ने साबित कर दिया कि कंटेंट के मामले में हॉलीवुड को कोई टक्कर दे सकता है तो सिर्फ कॉलीवुड है. 

खैर जुलाई का महीना आने वाला है, और कुछ बढ़िया सी हॉलीवुड-बॉलीवुड फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं जिन्हे आप फूल एंटरटेनमेंट की उम्मीद कर सकते हैं. तो बिना आपको बोर किए सीधा मनोरंजन की मालगाड़ी में बैठकर जानते जुलाई में रिलीज होने वाली फ़िल्में कौन सी हैं. 

Upcoming Bollywood Movies In July 2022: 

OM: The Battle Within 

आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ओम जिसका निर्देशन कपिल वर्मा ने किया है यह एक एक्शन फिल्म है. जिसमे आदित्य ने एक कमांडो की भूमिका निभाई है. Om Movie Release Date की बात करें तो ओम फिल्म 1 जुलाई 2022 के दिन रिलीज होगी 

Rocketry The Nambi Effect 

आर माधवन की Rocketry The Nambi Effect 1 जुलाई के दिन सिनेमाहॉल्स में रिलीज होगी 

Khuda Hafiz: Chapter 2 Agni Pariksha 

विद्युत् जामवाल की फिल्म खुदहाफिज़ का दूसरा पार्ट जिसे फारूक कबीर ने डायरेक्ट किया है 8 जुलाई 2022 के दिन रिलीज होगी 

Phone Bhoot 

कटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म फ़ोन भूत का निर्देशन गुरमीत सिंह ने किया है और यह फिल्म 15 जुलाई को रिलीज होने वाली है. 

Sahbaash Mithu 

तापसी पन्नू की क्रिकेट पर बेस्ड फिल्म शहबाश मिट्टू 15 जुलाई को रिलीज होगी 

Shamshera 

रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म शमशेरा 22 जुलाई के दिन रिलीज होने वाली है 

Vikrant Rona 

एक्टर सुदीप किच्छा की अडवेंचर फिल्म विक्रांत रोना  28 जुलाई को रिलीज होगी 

Ek Villain Returns 

जॉन अब्राहिम और अर्जुन कपूर की एक विलन रिटर्न्स 29 जुलाई को रिलीज होने वाली है 

Upcoming Hollywood Movies In July 2022: 

Minions: The Rise of Gru 

हॉलीवुड एनिमेशन फिल्म Minions: The Rise of Gru 1 जुलाई के दिन रिलीज होगी 

Thor: Love and Thunder 

MCU की Thor: Love and Thunder जो की थॉर की आखिरी फिल्म है वो 3 जुलाई के दिन रिलीज होगी 

 The Gray Man 

हॉलीवुड ग्रे मैन में साऊथ सुपर स्टार धनुष भी हैं और यह फिल्म 22 जुलाई को Netflix में रिलीज होगी 

DC League of Superpets 

सुपर हीरो के पालतू जानवर कैसे होंगे इस कांसेप्ट पर बनी DC League of Superpets एक एनीमेशन फिल्म है जो 29 जुलाई को रलीज होगी 


Tags:    

Similar News