Tiger 3 Leak Video: टाइगर 3 के सेट से लीक हुआ शूटिंग का वीडियो! फैंस बावले हो गए

Tiger 3 Leak Video: सलमान खान की टाइगर थ्री के सेट से शूटिंग का वीडियो लीक हुआ है

Update: 2023-03-01 14:30 GMT

Tiger 3 Leak Video:इस साल सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 रिलीज होनी है, फैंस Tiger 3 के लिए बेताब हैं. फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है जबसे टाइगर 3 के सेट से शूटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया में लीक हुआ है. फैंस Tiger 3 Shooting Video देखकर बावले हो गए हैं. 

टाइगर 3 का शूटिंग वीडियो लीक 

सोशल मीडिया में टाइगर 3 की शूटिंग का लीक वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में इमरान हाशमी दिखाई दे रहे हैं. सीन में धुआं-धुआं दिखाई दे रहा है जिससे पता चलता है कि कोई एक्शन सीक्वेंस शूट हो रहा है. इमरान ब्लैक टी शर्ट और जींस में दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि Tiger 3 में इमरान हाशमी सलमान खान के अपोजिट विलन के किरदार में दिखाई देंगे। 

Tiger 3 Leak Video 

Full View

सलमान खान का लुक हो चुका है लीक 

टाइगर पार्ट 3 के सेट्स से कई बार तस्वीरें और वीडियो लीक हुए हैं. इससे पहले सलमान खान का लुक लीक हुआ था. जिसमे सलमान खान बड़ी-बड़ी दाढ़ी और बाल रखे हुए दिखाई दे रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म को पठान से ज़्यादा तगड़ा रिस्पॉन्स मिलने वाला है. गौरतलब है कि टाइगर 3 भी YRF Spy Universe का हिस्सा है ऐसे में इस फिल्म में भी Salman Khan और Shahrukh Khan एक साथ दिखाई देने वाले हैं. 


फैंस Tiger 3 के लिए बेताब हैं. इस फिल्म का पहला पार्ट एक था टाइगर 2012 में रिलीज हुआ था, जबकि दूसरा पार्ट टाइगर जिन्दा है 2017 में रिलीज हुआ था. अब तीसरे पार्ट से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. Tiger 3 के असली टाइटल के बारे में अबतक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

Similar News