Ponniyin Selvan 2 OTT Release Date: पोन्नियिन सेल्वन 2 की ओटीटी रिलीज डेट पता चल गई

Ponniyin Selvan 2 OTT Release Date: PS 2 बड़े परदे पर खूब कमाई कर रही है, फैंस अब इस फिल्म के ओटीटी में आने का इंतजार कर रहे हैं

Update: 2023-05-08 12:01 GMT

PS 2 OTT Release Date: मणि रत्नम द्वारा निर्देशित 'पोन्नियिन सेल्वन 2' (Ponniyin Selvan 2) बॉक्स ऑफिस में तगड़ी कमाई कर रही है. लगभग 500 करोड़ रुपए के बजट में  बनीं 'पोन्नियिन सेल्वन 1' और 'पोन्नियिन सेल्वन 2' दक्षिण भारत के चोल साम्राज्य की दास्तान है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि पिछले साल सितंबर में रिलीज हुई PS 1 के कलेक्शन की तुलना में PS 2 की कमाई धीमी है. 

यह एक लार्जर देन लाइफ कहानी वाली फिल्म है जिसमे पंड्या वंश और चोल वंश की जंग को दिखाया गया है. चियां विक्रम इस  फिल्म में चोल राजा का किरदार निभाते हैं तो ऐश्वर्या राय पंड्या वंश की खूबसूरत रानी का रोल करती हैं. दक्षिण भारत में इस फिल्म की कमाई अच्छी जा रही है क्योंकी इस फिल्म की कहानी पर आधारित नॉवल वहां पहले से काफी फेमस रही है लेकिन नार्थ इंडिया में कम ही लोग इसे देखने जा रहे हैं. 

पोन्नियिन सेल्वन 2 OTT रिलीज डेट 

Ponniyin Selvan 2 OTT Release Date: यह फिल्म अभी सिनेमाहॉल में लगी हुई है. उम्मीद है कि मई दूसरे सप्ताह शुरू होने से पहले यह  स्क्रीन से हट जाएगी। अगर आप किसी वजह से इस फिल्म को थिएटर में जाकर नहीं देख पा रहे हैं तो टेंशन लेने वाली कोई बात नहीं है. आप इसे जल्द OTT में देख सकते हैं. PS 1 पहले से OTT में मौजूद है और जल्द ही PS  2 OTT में स्ट्रीम होने लगेगी 

कहा जा रहा है कि पोन्नियिन सेल्वन 2 अगले महीने यानी जून में 28 तारीख से OTT में स्ट्रीम होने लगेगी। इस फिल्म के राइट्स पहले से Amazon Prime के पास हैं. पहला पार्ट भी अमेज़न प्राइम में ही देखने को मिलेगा। 



Tags:    

Similar News