Peter Dinklage Indian Look A Like: GOT के Tyrion Lannister का इंडियन वर्जन देख आप चौंधिया जाएंगे

Indian version of GOT's Tyrion Lannister: HBO की फेमस वेब सीरीज Game Of Thrones में Tyrion Lannister जैसा सबसे महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले एक्टर Peter Dinklage का जुड़वा भारत के कश्मीर में रहता है

Update: 2022-06-04 11:30 GMT

Peter Dinklage Indian Look A Like Guy: हॉलीवुड की फेमस वेब सीरीज Game Of Thrones आपने देखी ही होगी और नहीं देखी है तो फिर देख लीजिये, खैर जिन्होंने GOT देखा है वो कभी Tyrion Lannister के किरदार को भुला नहीं सकते हैं, पहले पार्ट से लेकर अंतिम सीजन तक Tyrion Lannister का रोल सबसे महत्वपूर्ण रहा है, Tyrion Lannister का रोल करने वाले हॉलीवुड एक्टर का नाम Peter Dinklage है जिन्हे पूरी दुनिया से सम्मान और प्यार मिलता है. आज हम आपको भारत के Peter Dinklage से मिलवाने जा रहे हैं। वैसे तो पीटर डिंकलेज अमेरिका के रहने वाले हैं लेकिन भारत के कश्मीर में उसका डयूब्लीकेट मतलब हमशक्ल रहता है और किराने की दुकान चलाता है. उस शख्स को सभी कश्मीर का पीटर डिंकलेज कहते हैं. 


Peter Dinklage के इंडियन हमशक्ल का असली नाम तारिक मीर (Tariq Mir) है जो कश्मीर के अनन्तांग में रहकर किराने की दुकान चलाते हैं. लोग उन्हें प्यार से कई बार Peter Dinklage Indian Look A Like Guy, Indian version of GOT's Tyrion Lannister, Indian version of Peter Dinklage, Peter Dinklage Indian Look A Like और Kashmir Ka Peter Dinklage कहते हैं. तारिक मीर को लोग उनके नाम से ज़्यादा पीटर डिंकलेज के हमशक्ल के रूप में जानते हैं, लेकिन तारिक मीर को इसमें बुरा नहीं बल्कि ख़ुशी महसूस होती है. क्योंकि इसी नाम ने उन्हें पूरी दुनिया में पॉपुलर कर दिया है. 

तारिक मीर जहां भी जाते हैं लोग सेल्फी लेने लगते हैं 

Tariq Mir Peter Dinklage के हूबहू हमशक्ल हैं, मतलब बिलकुल उन्ही की तरह दिखते हैं, तारिक बताते हैं कि वो तो Peter Dinklage को जानते भी नहीं थे, GOT के आने के बाद से लोग उन्हें Peter Dinklage का जुड़वा भाई कहने लगे और जहां भी तारिक जाते उन्हें पीटर समझकर लोग सेल्फी लेने लगते ऑटोग्राफ मांगते हैं। तारिक कहते हैं अब वो जहां भी जाते हैं उन्हें लोग बहुत प्यार देते हैं, सिनेमाहाल में कोई उनसे पैसे नहीं लेता। 

साल 2018 में चमकी किस्मत 


Who Is Tariq Mir Peter Dinklage Of Kashmir: तारिक मीर तब खासा पॉपुलर हो गए जब फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ने उनके साथ एक सेल्फी शेयर की, साल 2018 में कश्मीर के पहलगाम में विंटर फेस्टिवल हुआ था, वहीं उनकी मुलाकत तारिक से हुई थी. यही वो दिन था जब मीर की किस्मत का दरजवाजा खुलने वाला था. इम्तियाज अली के साथ वाली तरीक की तस्वीर वायरल हो गई, लोगों ने तारिक को पीटर डिंकलेज का जुड़वा कहना शुरू कर दिया। 


कुछ दिन बाद तारिक के पास फिल्म इंडसट्री से कॉल आया, जिसमे तारिक को Peter Dinklage In Kashmir जैसी शार्ट फिल्म का ऑफर मिला, तारिक झट से तैयार हो गए और इसी नाम की फनी शार्ट फिल्म का हिस्सा बनें। बाद में उन्हें साल 2019 में आई सलमान खान की फिल्म Bharat में भी काम मिल गया. 


फेमस होने से पहले तारिक मीर का मजाक उड़ाया जाता था 


तारिक का कद सामान्य इंसान से कम है, साफ़ शब्दों में कहें तो ईश्वर ने उन्हें बौना के रूप में जन्म दिया, बचपन से लेकर फेमस होने के पहले तक तारिक मीर ने बहुत अपमान झेला, लोग उनका मजाक बनाते थे, बौना-ठेंगा कहकर उन्हें चिढ़ाते थे, वो भी कुछ कर नहीं सकते थे इसी लिए अपमानित होने के बाद भी खामोश रहते थे. लेकिन किस्मत का खेल देखिये जो बंदा अपनी इंसल्ट में चुप रहता था आज उसे पूरी दुनिया पहचानती है और उनकी बेज्जती करने वालों के मुंह बंद हो गए हैं. 

अब तो Peter Dinklage Of Kashmir की निकल पड़ी है 

तारिक को अब कई यूट्यूब चैनल और फिल्म इंडस्ट्री से ऑफर आते रहते हैं, आप उन्हें जल्द एकता कपूर की अपकमिंग वेब सीरीज U Turn में देख पाएंगे। तारिक कहते हैं कि वो बहुत खुशनसीब है कि खुदा ने उनका चेहरा पीटर डिंकलेज जैसा बनाया है. 

अरे हां GOT से याद आया, Game Of Thrones के फैंस जिस घडी का इंतज़ार कर रहे थे वो पूरा हो गया है, मतलब GOT का प्रीक्वल House Of The Dragon इसी साल अगस्त में रिलीज होने वाला है, हॉउस ऑफ़ द ड्रैगन का पहला एपिसोड बनाने में उतना पैसा खर्चा हुआ है जितना GOT के पहले सीजन बनाने में हुआ था, House Of The Dragon अगस्त की.....आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Tags:    

Similar News