शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान पर गैर जमानती FIR दर्ज! जानें पूरा मामला
Non-bailable FIR lodged against Gauri Khan: गौरी खान पर गैर जमानती FIR दर्ज हुई है. उनपर धोखाधड़ी के आरोप हैं
Non-bailable FIR lodged against Gauri Khan: फिल्म प्रोड्यूसर, डिजाइनर और शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) के खिलाफ गैर जमानती FIR दर्ज हुई है. गौरी खान पर धोखाधड़ी करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अगर गौरी पर लगे आरोप सिद्ध होते हैं तो उन्हें जेल जाना पड़ सकता है जिसमे बेल मिलने की उम्मीद नहीं होती है.
गौरी खान के खिलाफ गैर जमानती FIR दर्ज
बताया गया है कि मुंबई के रहने वाले किरीट जसवंत शाह (Kirit Jaswant Shah) का दावा है कि उन्होंने लखनऊ के तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड से एक फ्लैट खरीदा था. वह अबतक 86 लाख रुपए का पेमेंट कर चुके हैं मगर वह फ्लैट अबतक उन्हें मिला नहीं है. उनका कहना है कि उन्होंने गौरी खान द्वारा तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड के लिए गए प्रचार से प्रभावित होकर फ्लैट खरीदा था. बता दें कि गौरी खान इस कंपनी की ब्रांड ऐम्बेस्डर हैं.
बताया गया है कि किरीट जसवंत शाह ने गौरी खान के अलावा तुलसियानी कंस्ट्रक्शन ऐंड डेवलपर्स लिमिटेड के चीफ़ मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) अनिल कुमार तुलसियानी और डायरेक्टर महेश तुलसियानी के ख़िलाफ़ भी FIR दर्ज की गई है. तीनों पर धारा-409 (विश्वास के आपराधिक हनन) के तहत ग़ैर-ज़मानती मुक़दमा लगा है.
2015 में ब्रांड एम्बेस्डर बनीं थी गौरी खान
तुलसियानी कंस्ट्रक्शन ऐंड डेवलपर्स लिमिटेड ने 2015 में गौरी खान को अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया था. FIR करवाने वाले शख्स का कहना है कि इसी कंपनी के एक विज्ञापन में गौरी खान ने कहा था कि- कंपनी लखनऊ के सुल्तानपुर रोड में बड़ा अपरमेन्ट बना रही है. मैं इसी ऐड से प्रभावित होकर उस फ्लैट को खरीदने का फैसला किया था. कंपनी के CMD ने 86 लाख रुपए में मुझे 2016 तक इस फ्लैट को देने का वादा किया था
अब जसवंत ने अनिल, महेश और गौरी ख़ान पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने धोखाधड़ी कर के उनका फ़्लैट हड़प लिया.