War 2 के लिए Jr NTR 100 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे, तो ऋतिक रोशन कितनी फीस लेंगे?
Jr NTR is charging 100 crores for War 2: इस फिल्म का निर्देशन Brahmastra वाले अयान मुखर्जी कर रहे हैं
Is Jr NTR is charging 100 crores for War 2: RRR फिल्म के बाद साउथ एक्टर जूनियर NTR का भौकाल कितना चमक गया है ये तो आपको मालूम ही है. इस फिल्म के बाद डायरेक्टर प्रशांत नील ने Jr NTR के साथ मेगाबजट फिल्म NTR31 भी अनाउंस कर दी और अब बॉलीवुड वाले भी Jr NTR को अपनी फिल्मों में लेना चाहते हैं.
खबर है कि Pathaan की सक्सेस देखने के बाद जूनियर NTR भी YRF Spy Universe का हिस्सा बन गए हैं. Hrithik Roshan की अपकमिंग फिल्म War 2 में Jr NTR भी होंगे। उनका रोल क्या होगा ये तो अभी क्लियर नहीं है मगर वॉर 2 में काम करने के लिए जूनियर एनटीआर ने जो फीस मांगी है वो सुनकर आप हैरान रह जाएंगे
वॉर 2 के लिए 100 करोड़ चार्ज कर रहे जूनियर एनटीआर
पहले Jr NTR 45 करोड़ रुपए में एक फिल्म में काम कर लेते थे, लेकिन RRR के बाद उन्होंने अपनी फीस जस्ट डबल कर दी. कहा जा रहा है कि वॉर 2 में काम करने के लिए जूनियर NTR 100 करोड़ रुपए की डिमांड कर रहे हैं. वैसे जूनियर NTR जैसे एक्टर के लिए 100 करोड़ रुपए की फीस बड़ी बात नहीं है क्योंकि प्रभास, अल्लू अर्जुन, अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स भी इतनी फीस लेते हैं.
NTR 100 करोड़ तो ऋतिक रोशन कितनी फीस लेंगे
NTR तो RRR के बाद से ग्लोबल लेवल पर पॉपुलर हुए हैं. जाहिर है RRR फिल्म को लोग राजामौली के काम को देखने के लिए गए थे. मगर ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन तो पहले से काफी पॉपुलर हैं. जब NTR 100 करोड़ ले रहे हैं तो ऋतिक रोशन वॉर 2 के लिए कितनी फीस लेंगे यह सोचने वाली बात है.
बता दें कि वॉर के लिए उन्होंने 48 करोड़ रुपए की फीस ली थी, और विक्रम वेधा में प्रॉफिट शेयरिंग की थी. हो सकता है कि वह इस फिल्म में भी प्रॉफिट शेयरिंग करें या जूनियर एनटीआर से ज़्यादा फीस चार्ज करें