Adipurush Meme देखकर फिल्म से ज्यादा एंटरटेनमेंट मिल जाएगा

Adipurush Meme देखकर T-Series भड़क गया है, Adipurush Negative Review देने वालों को नोटिस भेज रहा

Update: 2023-06-16 13:20 GMT

Adipurush Meme: आदिपुरुष फिल्म रिलीज हो गई. हिंदुस्तान की सबसे महंगी फिल्म को बड़ी सस्ती रेटिंग्स मिलीं। सोशल मीडिया में आदिपुरुष भयंकर क्रिटिसाइज़ हो रही है. लोग मनोज मुंतशिर और ओम राउत से इतने नाराज हैं कि अगर वो पब्लिक के सामने आ जाएं तो उनकी मोब लिंचिंग हो जाए. खैर आदिपुरुष तो जनता को बिलकुल नहीं रास आई लेकिन Adipurush Meme फिल्म से ज्यादा एंटरटेनिंग साबित हुए. 

Adipurush के मेकर्स ने प्रमोशन में करोड़ों रुपए खर्च किए लेकिन यहीं पैसे अगर अच्छे से स्क्रिप्ट राइटर को दे दिए जाते तो इतने सारे मीम्स बनाने की नौबत नहीं आती. T-Series ने अपनी बेज्जती बचाने के लिए Adipurush Memes और Adipurush Negative Reviews शेयर करने वालों को नोटिस भेजकर उनका सोशल मीडिया अकाउंट बंद करवाने की धमकी देने लगा है. 

Adipurush Meme एन्जॉय करिये, क्योंकी फिल्म तो नहीं कर पाएंगे 

हनुमान जी बी लाइक- ये मैंने कब बोला? 

Adipurush में Jesus? 


Adipurush में Allu Arjun? 


Tags:    

Similar News