Bhola Vs Dasara 1st Day Collection: अजय देवगन की भोला और नानी की दासरा ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया?

Bhola First Day Collection/Dasara First Day Collection: भोला के पहले दिन की कमाई, दासरा के पहले दिन की कमाई

Update: 2023-03-31 06:05 GMT

Bhola Vs Dasara First Day Collection: 30 मार्च को अजय देवगन की फिल्म भोला और नानी की फिल्म दासरा एक साथ सिनेमाहॉल में रिलीज हुई. दोनों फिल्मों को क्रिटिक्स ने अच्छे रिव्यू दिए मगर Bhola Vs Dasara के क्लैश ने भोला को  झटका दे दिया। कहीं न कहीं इस क्लैश का भोला के ओपनिंग डे कलेक्शन में बड़ा असर देखने को मिला। नतीजतन अजय देवगन की फिल्म पहले दिन उतनी कमाई नहीं कर पाईं जितनी उम्मीद थी. ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में दासरा ना सिर्फ भोला से आगे रही अपनी नया रिकॉर्ड भी बना दिया 

भोला के पहले दिन की कमाई 

Bhola Opening Day Collection: साल 2023 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में भोला सबसे बड़ी थर्ड ओपनर फिल्म बन गई है. पठान ने पहले दिन 57 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया था जबकि तू झूठी मैं मक्कार ने पहले दिन 15.73 करोड़ कमाए थे और भोला की ओपनिंग 11.20 करोड़ रुपए से हुई है. लेकिन यह अच्छा आंकड़ा नहीं है. इससे पहले पिछले साल रिलीज हुई अजय देवगन की दृश्यम 2 ने पहले दिन 15.38 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया था 


दासरा के पहले दिन का कलेक्शन 

Dasara Opening Day Collection: दक्षिण भारत की फिल्म दासरा को काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं. दासरा ने पहले दिन 25 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया है सिर्फ तेलगु भाषा में ही दासरा ने 14 करोड़ दे ज़्यादा का बिज़नेस किया है 




Similar News