Avatar The Of Water दुनिया की सातवीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी, भारत में EndGame का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया

Avatar The Of Water Worldwide Collection Till Today: Avatar 2 किसी चीज़ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है तो वो है Avatar 1

Update: 2023-01-09 13:20 GMT

Avatar The Of Water Worldwide Collection Till Now: जेम्स कैमरून की फिल्म Avatar 2 अभी भी दुनियाभर के सिनेमाहॉल में लगी हुई है. इस फिल्म ने भारत सही कई देशों में फिल्म से होने वाली कमाई के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. Avatar The Way Of Water ने भारत में Avengers Endgame के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म (Highest grossing hollywood movie in india) बन गई है. इसी के साथ दुनिया की 7वीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म का टाइटल भी अवतार 2 को मिल गया है.  

Avatar 2 Collection In India Till Now 

16 दिसंबर को यह फिल्म भारत सहित पूरी दुनिया में रिलीज हुई थी. अवतार द वे ऑफ़ वॉटर ने भारत में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म Avengers End Game का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अवतार 2 ने अबतक भारत में 454 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. जो कई बड़ी हिंदी और साऊथ इंडियन फिल्मों के कलेक्शन से ज़्यादा है. 

Avatar 2 Worldwide Collection 

Avatar The Way Of Water का बजट 300-400 मिलियन डॉलर के बीच था. और इस फिल्म ने 1.7 बिलियन डॉलर का कलेक्शन अबतक कर लिया है. यानी 1,40,01,54,00,000.00 रुपए। 

अवतार 2 अभी दुनिया की सातवीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. जो आगे जाकर अपना स्थान बदल सकती है. लेकिन अवतार 2 अवतार 1 का रकोर्ड तोड़ सकती है इसपर संशय बना हुआ है.

  1. Avatar 1 का लाइफ टाइम कलेक्शन $2,922,917,914 है,
  2. दूसरे स्थान में एवेंजर्स एन्डगेम $2,797,501,328,
  3. तीसरे नंबर पर टाइटेनिक $2,187,535,296
  4.  चौथे नंबर पर Star Wars: The Force Awakens $2,068,223,624,
  5. पांचवे नंबर पर Avengers: Infinity War $2,048,359,754, 
  6. छटवे स्थान में Spiderman NWH $1,916,306,995
  7.  सातवे स्थान में $1,708,089,379 कलेक्शन के साथ अवतार द वे ऑफ़ वॉटर है. 

जेम्स कैमरून के लिए ख़ुशी की बात ये है कि दुनिया की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली टॉप 7 फिल्मों में उनकी तीन फ़िल्में हैं. 

Similar News