एक्ट्रेस Malavika Mohanan ने लगाई आग, फिगर देख हो जाएंगे मदहोश
Malavika Mohanan fitness secrets: साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत अदाकारा मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) हॉट एक्ट्रेस है साथ ही उनका सेक्सी फिगर फैंस को घायल कर रहा है.;
Malavika Mohanan fitness secrets: साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत अदाकारा मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) हॉट एक्ट्रेस है साथ ही उनका सेक्सी फिगर फैंस को घायल कर रहा है. बता दे की मालविका फिल्म 'मास्टर' में नजर आ चुकी हैं. हाल ही में मालविका अपने बोल्ड अंदाज को लेकर फिर चर्चे में छा गई है.
मालविका क्रॉप्ड बिकिनी वाली फोटो शेयर की हैं. उनकी इस फोटो ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. उनकी यह फोटो इसलिए भी खास हैं क्योंकि इसमें उनका उनका फिगर कमाल का दिख रहा है. उनका यह बोल्ड अंदाज फैंस को खूब पसंद भी आ रहा है.
ऐसा हॉट एंड सेक्सी फिगर पाने की सभी लड़कियों की तमन्ना है. इसमें कोई शक नहीं है कि उनके जैसा फिगर पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. वो अपने फिगर को मेंटेन रखने के लिए रोजाना जिम जाती हैं और पसीना बहाती हैं. इतना ही उनकी दिनचर्या में जिम के साथ-साथ योगासन और फंक्शनल ट्रेनिंग भी शामिल है. चलिए जानते हैं कि मालविका अपने फिगर को कैसे मेंटेन रखती हैं.
मालविका अपनी फिटनेस का खूब ध्यान रखती हैं और वो इसे सीरियसली लेती हैं. वो रोजाना जिम जाती हैं. एक इंगिलश वेबसाइट के अनुसार, मालविका जिम में स्क्वैट्स, कार्डियो और विभिन्न तरीके की वेट लिफ्टिंग एक्सरसाइज करती हैं. इससे उन्हें अपने वजन को मेंटेन रखने में मदद मिलती है.