AA04 Movie Release Date: AA04 फिल्म का मोशन पोस्टर देख लेंगे तो बाहुबली भूल जाएंगे
AA04 Movie Motion Poster: AA04 के डायरेक्टर M Mahesh Kumar हैं और प्रोडक्शन Rockline Venkatesh ने किया है
AA04 Movie Release Date: बॉलीवुड अब चाह कर भी साऊथ फिल्म इंडस्ट्री की बराबरी नहीं कर सकता, यहां तक की अब तो ऐसी साऊथ फ़िल्में रिलीज हो रही हैं जो Hollwood फिल्मों के लेवल से ऊपर हैं. ऐसी ही एक फिल्म रिलीज होने वाली है जिसका नाम है AA04. जितना पेचीदा इस कन्नड़ फिल्म का नाम है उतना ही भयंकर AA04 का मोशन पोस्टर है. AA04 Motion Poster देखने के बाद आपको शायद राजामौली की बाहुबली भी फीकी लगने लगे.
सबसे पहले AA04 का मोशन पोस्टर देखिये
AA04 Motion Poster:
अब फिल्म के बारे में जान लीजिये
AA04 Movie Director: AA04 फिल्म के डायरेक्टर का नाम है एस महेश कुमार (S Mahesh Kumar) जो कन्नड़ फिल्म डायरेक्टर हैं. जिन्होंने अबतक Madhagaja और Ayogya जैसी अच्छी फ़िल्में दी हैं. अब महेश कुमार AA04 नाम की फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं जिसके सिर्फ मोशन पोस्टर ने बाजा फाड़ दिया है.
AA04 Movie Cast: AA04 फिल्म के लीड हीरो हैं अभिषेक अंबरीश (Abishek Ambareesh) जो इस फिल्म में एक योद्धा का रोल करते नज़र आने वाले हैं. अभषेक के अलावा इस फिल्म की कास्ट में और कौन होगा इसकी जानकारी जल्द रिवील की जाएगी
AA04 Movie Production House: इस फिल्म का प्रोडक्शन रॉकलाइन एंटरटेनमेंट ने किया है जिसने इससे पहले 1992 से फिल्मों का प्रोडक्शन कर रही है जिनमे से सबसे बेस्ट फिल्म सलमान खान की बजरंगी भाईजान और रजनीकांत की लिंगा थी.
AA04 Movie Producer: फिल्म के प्रोडूसर Rockline Entertainment के मालिक T. N. Venkatesh हैं.
AA04 Movie Budget: इस फिल्म का बजट सिर्फ 40-50 करोड़ है
AA04 की कहानी
AA04 Story: यह फिल्म एक एपिक वॉर ड्रामा फिल्म है जिसमे अभिषेक अंबरीश योद्धा का रोल कर रहे हैं. फिल्म का मोशन पोस्टर देखकर लगता है कि जब AA04 रिलीज होगी तो बाजा फाड़ देगी।
AA04 Teaser: अभी इस फिल्म का टीजर नहीं आया है
AA04 Trailer: जब टीजर नहीं आया तो ट्रेलर कैसे आएगा
AA04 Release Date: फिल्म की कास्टिंग में काम चल रहा है, और शूटिंग शुरू होने वाली है. आजकल ट्रेंड बन गया है फिल्म मेकिंग की अनाउंसमेंट मोशन पोस्टर रिलीज करके होती है. AA04 कब रिलीज होगी अभी कोई डेट फ़ाइनल नहीं है