Bihar में सोने का भंडार, फिर भी गरीब राज्यों में गिनती..

भारत देश में वैसे तो ऐसे कई राज्य है जहां सोने का भंडार पाया जाता है लेकिन क्या आप जानते है की देश का सबसे बड़ा सोने का भंडार गृह बिहार (Bihar) है. जी हां जो हम आपको बताने जा रहे है इस बात में 100 प्रतिशत सत्यता है.

Update: 2021-08-08 06:00 GMT

बिहार (Bihar News) : भारत देश में वैसे तो ऐसे कई राज्य है जहां सोने का भंडार पाया जाता है लेकिन क्या आप जानते है की देश का सबसे बड़ा सोने का भंडार गृह बिहार (Bihar) है. जी हां जो हम आपको बताने जा रहे है इस बात में 100 प्रतिशत सत्यता है. 

गरीब राज्यों में गिनती 

बता दे की बिहार (Bihar) राज्य को भारत के सबसे गरीब राज्यों में गिना जाता है. बिहार में देश का करीब 42 फ़ीसदी सोने का भंडार है. बावजूद इसके इस राज्य में बहुत ज्यादा गरीबी है. सोने के भंडार की बात करे तो कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, मध्यप्रदेश और झारखंड से भी ज्यादा सोने का भंडार बिहार में है. 


बिहार के इन जिलों में सबसे ज्यादा सोने का भंडार 

जानकारी के मुताबिक भले ही बिहार को गरीब राज्यों में गिना जाता है. लेकिन बिहार में 42 फ़ीसदी सोना पाया जाता है. बिहार के गया, राजगीर और जमुई में सबसे ज्यादा सोने के भंडार हैं.

देश में है इतना सोना 

जानकारी के मुताबिक एक देश में 501.83 मिलियन टन सोने का भंडार  है.

Tags:    

Similar News