काढ़ा पर विधानसभा में हंगामा, विपक्ष ने कहा, सरकार ने आपदा में अवसर निकाला

भोपाल। विधानसभा बजट सत्र तीसरे दिन बुधवार को सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। इसी बीच विपक्षी नेताओं ने सरकार पर त्रिकूट काढ़ा वितरण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

Update: 2021-02-25 14:52 GMT

भोपाल। विधानसभा बजट सत्र तीसरे दिन बुधवार को सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। इसी बीच विपक्षी नेताओं ने सरकार पर त्रिकूट काढ़ा वितरण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

कांग्रेस विधायक कुणाल चैधरी ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा था कि आपदा में मौका ढूंढ़ो, जिसका मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने पूरा फायदा उठाते हुए काढ़ा बांटने के नाम पर भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को 30 करोड़ 64 लाख 48 हजार 308 रुपये का काढ़ा बांटा गया है। त्रिकूट काढ़ा वितरण में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस जमकर हंगामा मचाया। 
विवेक तन्खा ने साधा निशाना
विधानसभा में शिवराज सरकार ने जानकारी दी कि प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए अब तक 724 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं। जिस पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 30 करोड़ रुपये का काढ़ा सरकार द्वारा वितरित किया गया है जो 40 ग्राम के पैकेट में था। इसके साथ यह पैकेट कितने लोगों मिला यह शोध का विषय है। 

Similar News