MP के राज्यपाल टंडन ने कहा : कार्यपालिका पर है विधायकों की सुरक्षा का दायित्व, त्यागपत्र के निराकरण में हो रहे असमंजस का मुझे आभास है

BHOPAL : मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को बुधवार तड़के पत्र लिखकर छह मंत्रियों के त्यागपत्र को

Update: 2021-02-16 06:15 GMT

BHOPAL : मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को बुधवार तड़के पत्र लिखकर छह मंत्रियों के त्यागपत्र को स्वीकार करने में निष्पक्ष, साहसपूर्ण एवं शीघ्र निर्णय लेने के लिए उनकी प्रशंसा की है। राज्यपाल ने प्रजापति से कहा कि आपने पत्र में विधायकों की सुरक्षा की मांग की है। प्रदेश के सभी नागरिकों की सुरक्षा का दायित्व कार्यपालिका का है। आप कार्यपालिका से ही सुरक्षा चाहते होंगे, लेकिन त्रुटिवश यह पत्र मुझे प्रेषित किया प्रतीत होता है। टंडन ने यह भी लिखा कि विधायकों के त्यागपत्र के निराकरण में आपको हो रहे असमंजस का मुझे आभास है। राज्यपाल ने यह पत्र विधानसभा अध्यक्ष के एक दिन पहले लिखे गए उस पत्र के जवाब में दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि आप प्रदेश के मुखिया और अभिभावक होने के नाते लापता विधायकों के परिजनों की शंकाओं का निराकरण और समाधान करें। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में जाने के बाद 22 विधायकों ने त्याग पत्र दे दिया था। उसके बाद से प्रदेश की पंद्रह महीने पुराने कमल नाथ सरकार को विपक्षी सदस्य अल्पमत में बता रहे हैं। MP Governor Tandon said: The executive is responsible for the security of the legislators, I am aware of the confusion in resolving the resignation

टंडन ने अपने पत्र में लिखा कि आपके 17 मार्च 2020 के पत्र में विधायकों की अनुपस्थिति के कारण उनकी सुरक्षा के संबंध में आपकी चिंता की मैं सराहना करता हूं। इस संबंध में पिछले 8-10 दिनों से आप जिस पीड़ा से गुजर रहे होंगे, उसका भी मुझे अंदाजा हो रहा है। हालांकि लापता सदस्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करने बाबत आपके द्वारा किए गए प्रयासों का उल्लेख पत्र में नहीं है। फिर निश्चित रूप से आपने समुचित प्रयास किए होंगे।

राज्यपाल ने लिखा कि जहां तक सदस्यों के त्यागपत्र स्वीकार किए जाने की बात है, मैं आपके द्वारा 22 में से छह विधायकों के त्याग-पत्र स्वीकार किए जाने के निष्पक्ष, साहसपूर्ण एवं शीघ्र किए गए निराकरण की भी प्रशंसा करता हूं। आप अध्यक्ष होने के नाते भली-भांति अवगत होंगे कि किसी सदस्य के इस्तीफे को स्वीकार करने की प्रक्रिया अथवा विधानसभा की बैठक आहूत होने के बाद बिना सूचना के अनुपस्थित होने पर किस विधिक प्रक्रिया का पालन कर या कार्यवाही की जानी चाहिए। हालांकि विधायकों के त्यागपत्र आवेदन के निराकरण में आपको हो रहे असमंजस का मुझे आभास है।

टंडन ने कहा कि लापता विधायक लगातार मुझे और अध्यक्ष को पत्र लिख रहे हैं, लेकिन किसी पत्र में उन्होंने यह उल्लेख नहीं किया कि वे कहा हैं और अपनी किसी समस्या का भी उल्लेख विधायकों ने नहीं किया है। टंडन ने कहा कि विधायकों के पत्र और वीडियो संचार माध्यमों में लगातार प्रकाशित हो रहे हैं और अब वे सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गए ह

Similar News