जेल प्रहरी चयन परीक्षा के लिए जारी की गई डेट, 282 पदो पर होनी है भर्ती

जेलों में खाली पड़े जेल प्रहरी के पदो को भरने के लिए 11 से 24 दिसम्बर के बीच परीक्षा आयोजित की जा रही है। डेट घोषित होने के साथ ही इस परीक्षा

Update: 2021-02-16 06:40 GMT

जेल प्रहरी चयन परीक्षा के लिए जारी की गई डेट, 282 पदो पर होनी है भर्ती

भोपाल। प्रदेश की जेलों में खाली पड़े जेल प्रहरी के पदो को भरने के लिए 11 से 24 दिसम्बर के बीच परीक्षा आयोजित की जा रही है। डेट घोषित होने के साथ ही इस परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू हो गई।

ग्रह विभाग ने जारी किये आदेश

जेल प्रहरी की परीक्षा को लेकर ग्रह विभाग ने ओदश जारी किए है। ग्रह मंत्री ने सोशल साइट में यह जानकारी जारी करते हुए परीक्षा को लेकर स्थित स्पष्ट कर दी है।

282 पदो पर होनी है भर्ती

जानकारी के तहत प्रदेश की जेलों में 282 प्रहरी के पदों पर भर्ती की जानी है। खाली पड़े पदो को भरने के लिए लिखित परीक्षा हो रही है। दरअसल जेल प्रहरी की जेलो में कंमी होने के कारण जेलो के कामकाज पर असर पड़ रहा है। इसे देखते हुए ग्रह विभाग जेल प्रहरी की भर्ती करके जेल की सुरक्षा और कैदीयों की व्यावस्था को अच्छा बनाने का प्रयास कर रहा है।

Similar News