Bhopal : रिश्वत लेते हुए रोजगार सहायक और उसका शिक्षक पति ट्रेप, 20 हजार रूपये की ले रहा था रकम

Bhopal News / भोपाल समाचार :  प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में लोकायुक्त ने रोजगार सहायक नीतू भार्गव (Employment Assistant Neetu Bhargava) और उनके शिक्षक पति विनय भार्गव (Vinay Bhargava) को 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये ट्रेप किया है। पति-पत्नी के खिलाफ लोकायुक्त ने भष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।

Update: 2021-07-09 19:06 GMT

Bhopal News / भोपाल समाचार :  प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में लोकायुक्त ने रोजगार सहायक नीतू भार्गव (Employment Assistant Neetu Bhargava) और उनके शिक्षक पति विनय भार्गव (Vinay Bhargava) को 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये ट्रेप किया है। पति-पत्नी के खिलाफ लोकायुक्त ने भष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।

बिल भुगतान के एवज में ले रहे थें रिश्वत

जानकारी के मुताबिक बिलौत में चल रहे निर्माण कार्य के बिल भुगतान कराये जाने रोजगार सहायक नीतू भार्गव ने निर्माण एजेंसी से रिश्वत की मांग की थी।
जिसके चलते लोकायुक्त में इसकी शिकायत की गई थी। शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त अधिकारियो ने टीम तैयार करके ट्रेपिग की कार्रवाई की है।

पति के द्वारा ली जा रही थी रकम

रिश्वत मामले में कार्रवाई करने पहुची लोकायुक्त ने रोजगार सहायक के पति को रकम के साथ पकड़ा है। इस दौरान रोजगार सहायक नीतू भार्गव भी थी, लेकिन पैसे उनके पति विनय भार्गव ले रहा था। जिसके चलते लोकायुक्त ने पति-पत्नी दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है। 

बताया जा रहा है कि रोजगार सहायक के द्वारा पूर्व में भी निर्माण एजेंसी से 50 हजार रूपये की रिश्वत ले चुकी थी। वही दूसरी बार 20 हजार रूपये लेते हुये पकड़े गये।

Similar News