Tata Harrier: हैरियर बनी भारतीयों की सबसे पसंदीदा SUV, मजबूती, सेफ्टी और रोड परफॉरमेंस में सबसे आगे

Tata Harrier: टाटा मोटर्स (Tata Motors) हमेशा से ही पैसेंजर्स की सेफ्टी को प्राथमिकता देता आया है. टाटा के वाहन एक बार फिर भारतीय सड़कों पर धूम मचा रहें हैं.

Update: 2022-06-10 13:54 GMT

Tata Harrier

एक ओर जहां टाटा मोटर्स (Tata Motors) हुंडई मोटर्स को पीछे छोड़कर देश की दूसरी सबसे अधिक वाहनों की बिक्री करने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है. वहीं टाटा मोटर्स की 5 सीटर हैरियर (Tata Harrier) भारतीयों की सबसे पसंदीदा SUV बन गई है. Tata Harrier की मजबूती, सेफ्टी, स्टाइल और रोड परफॉरमेंस को एसयूवी लवर्स काफी पसंद कर रहें हैं.

हाल ही में टाटा मोटर्स ने कार बिक्री के मामले में साउथ कोरियन ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई (Hyundai) को पछाड़ दिया है और मारुती सुजुकी के बाद दूसरे नंबर पर जगह बना लिया है. टाटा की अधिकांश वाहन सेफ्टी के मामले में ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) से 5 स्टार रेटिंग प्राप्त हैं. जिसमें Tata Punch, Tata Altroz और Tata Nexon जैसी कार शामिल हैं. जबकि टाटा टियागो और टाटा टीगोर को सुरक्षित कारों की रेटिंग में 4 स्टार मिले हैं. वहीं टाटा हैरियर, जिसका अब तक NCAP द्वारा Crash Test नहीं किया गया है, वह भारतीयों की सबसे पसंदीदा SUV (Sport utility vehicle) बन चुकी है. 

एक साल में 43,340 यूनिट Tata Harrier की बिक्री हुई

ताजा रिपोर्ट के अनुसार टाटा मोटर्स ने जुलाई 2021 से मई 2022 तक कुल 43,340 यूनिट हैरियर की बिक्री की है और कार की डिमांड इतनी अधिक है कि अधिकतर डीलरशिप में 90 दिनों से अधिक की वेटिंग चल रही है. 

26 वैरिएंट में लांच हुई है टाटा हैरियर

टाटा मोटर्स ने अपने प्रीमियर मिडसाइज एसयूवी हैरियर के कुल 26 वैरिएंट मार्केट में उतारे हैं. जिनकी कीमतें 14.65 लाख रुपये से लेकर 21.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है. यह एसयूवी डीजल इंजन के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है. हैरियर की भारत में Mahindra XUV700, Kia Seltos, Hyundai Creta और MG Hector जैसी एसयूवी से टक्कर (Tata Harrier Competitors) होती है.

पावरफुल फीचर्स वाली SUV

टाटा हैरियर (Tata Harrier) को भारत में XE, XM, XT, XT+, XZ, XZS और XZ+ जैसे 7 ट्रिम लेवल के 26 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 14.65 लाख रुपये से लेकर 21.95 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक है. इस 5 सीटर एसयूवी में 1956CC तक का 2 लीटर डीजल इंजन लगा है, जो कि 170 पीएस की पावर और 350 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है. Tata Motors ने Harrier को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. टाटा हैरियर की माइलेज 17.0 kmpl तक की है. टाटा हैरियर में लगभग सभी पॉपुलर फीचर्स हैं.

कीमत 14.65 लाख रुपये से शुरू

टाटा हैरियर के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमतों की बात करें तो बेस मॉडल Tata Harrier XE मैनुअल वेरिएंट की कीमत 14.65 लाख रुपये है. वहीं, Harrier XM मैनुअल वेरिएंट की कीमत 16.05 लाख रुपये है. Harrier XT मैनुअल वेरिएंट की कीमत 17.35 लाख रुपये है. Harrier XMA AT वेरिएंट की कीमत 17.35 लाख रुपये है. Harrier XT plus मैनुअल वेरिएंट की कीमत 18.15 लाख रुपये है. Harrier XT Plus Dark Edition मैनुअल वेरिएंट की कीमत 18.45 लाख रुपये है. Harrier XZ मैनुअल वेरिएंट की कीमत 18.75 लाख रुपये है. Harrier XZ Dual Tone मैनुअल वेरिएंट की कीमत 18.75 लाख रुपये है.

Tata Harrier Facelift

टाटा मोटर्स हैरियर फेसलिफ्ट (Tata Harrier Facelift) पर काम कर रही है जो 2023 की पहली छमाही (Tata Harrier Facelift Launch Date) में सड़कों पर उतरने के लिए तैयार है. हैरियर की लॉन्च को Q5MCE प्रोजक्ट के रूप में जाना जाता है. 2023 टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के बारे में फिलहाल जानकारी कम है. हालाँकि, इतना जरूर है, कि इसमें नए डिज़ाइन किए गए ग्रिल, अपडेटेड फ्रंट बम्पर, नए हेडलैंप और नए अलॉय व्हील जैसे महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे.

रिपोर्ट्स की मानें तो नई हैरियर में 360 डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ADAS मिल सकता है. वहीं इसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंबियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी ऑफर पर होंगे. इसके साथ ही मिड-लाइफ अपडेट के साथ हैरियर को एक नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है. 

Tags:    

Similar News