Sasti Electric Bike: देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, जानें Best E Bikes के बारे में सबकुछ

India's Cheapest Electric Bike: जिन सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक्स के बारे में हम आपको बताने वाले हैं वो सभी Made In India Electric Bike हैं

Update: 2022-10-16 12:16 GMT

Made In India Electric Bikes 2022: देश में EV को लेकर क्रेज़ बढ़ रहा है. लोग अब इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना पसंद कर रहे हैं. EV Car और E-Scooter के लिए तो कई ऑप्शन मार्केट में अवेलबल हैं लेकिन जब मसला बाइक का आता है तो सिर्फ टू व्हीलर की रेंज नहीं स्पीड, लुक और पॉवर मनाये रखती है. इसी लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं Top Electric Bikes की डिटेल जो हैं भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक (Cheapest Electric Bikes In India) 

सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक 

Joy e-bike Monster Specifications 

Joy e-bike Monster जिसकी कीमत 1,02,249 रुपये के आसपास है है. यह सिंगल रिएंट और 2 कलर में मिलती है. बाइक में फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक है. फुल चार्ज होने पर सिर्फ 25 किलोमीटर तक जा सकती है. इसकी टॉप स्पीड 25kmph की है. यह फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटे का समय लेती है.

Tork Kratos Specifications 

Tork Kratos जिसकी कीमत दिल्ली एक्स शो रूम में 1,19,753 से 1,35,764 रुपये के बीच है. यह 2 वेरिएंट और 4 कलर में अवेलबल है। Tork Kratos फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ आती है.Tork Kratos एक बार फुल चार्ज होने पर 180 किलोमीटर तक जा सकती है. इसकी टॉप स्पीड 100kmph की है. यह फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लेती है. और यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक में से एक है।

Revolt RV 400 Specifications 

Revolt RV 400 जिसकी कीमत दिल्ली एक्स शो रूम में 1,40,106 से लेकर 1,80,347 रुपये तक के बीच है.Revolt RV 400 2 वेरिएंट और 3 कलर में मिलती है।Revolt RV 400 में फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक है। फुल चार्ज होने पर Revolt RV 400, 150 किलोमीटर की रेंज देती है. इसकी टॉप स्पीड 85kmph है. Revolt RV 400 फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लेती है.

Odysse Evoqis Specifications 

Odysse Evoqis जिसकी कीम 1,58,349 रुपये के करीब है. यह सिर्फ 1 वेरिएंट और 5 कलर में मार्केट में अवेलबल है। Odysse Evoqis में फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के है। फुल चार्ज होने पर 140 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है. इसकी टॉप स्पीड 80kmph की है. यह फुल चार्ज होने में 6 घंटे का समय लेती है.


Tags:    

Similar News