मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार का निर्यात शुरू: मेड इन इंडिया 'e-Vitara' यूरोप-जापान समेत 100 देशों को एक्सपोर्ट होगी, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर से मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara का निर्यात शुरू किया है। यह कार 100 से ज्यादा देशों में बेची जाएगी।;
आज, 26 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर में मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara को निर्यात के लिए हरी झंडी दिखाई। यह मारुति सुजुकी के लिए एक बड़ा कदम है, क्योंकि यह कार पूरी तरह से भारत में बनी है और इसे यूरोप और जापान सहित 100 से ज्यादा देशों में बेचा जाएगा। यह भारत को वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार में एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में स्थापित करेगा।
दो बैटरी पैक और 500 किमी से ज्यादा की रेंज
मारुति e-Vitara में ग्राहकों को दो बैटरी पैक का विकल्प मिलेगा - 49kWh और 61kWh। कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा चल सकती है, जो इसे लंबी दूरी की यात्रा के लिए एक अच्छा विकल्प बनाती है। इस इलेक्ट्रिक SUV का उत्पादन फरवरी 2025 से सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में शुरू हो चुका है।
कीमत और मुकाबला
अनुमान है कि e-Vitara के बेस मॉडल (49kWh बैटरी पैक) की कीमत करीब 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। वहीं, बड़े बैटरी पैक वाले मॉडल की कीमत 25 लाख रुपये और e-AllGrip AWD वर्जन की कीमत 30 लाख रुपये तक जा सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला MG ZS EV, Tata Curvv EV, Hyundai Creta EV और Mahindra BE05 जैसी गाड़ियों से होगा।
शानदार एक्सटीरियर और आधुनिक इंटीरियर
e-Vitara को टोयोटा के साथ मिलकर नए हार्टेक्ट-ई प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसका बाहरी डिजाइन EVX कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा है, जिसमें पतली LED हेडलाइट, Y-आकार की LED DRL और मस्कुलर बॉडी दी गई है। इसके अलावा, इसमें 19-इंच के ब्लैक व्हील और कनेक्टेड LED टेल लाइट भी हैं।
कार के अंदर ड्यूल-टोन ब्लैक और ऑरेंज केबिन है। इसमें दो स्क्रीन वाला फ्लोटिंग सेटअप दिया गया है, जिसमें एक इंफोटेनमेंट और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले है। सुरक्षा के लिए, इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, 360 डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स मिलेंगे।