भौकाल मचाने आ रही महिंद्रा की नई 5 दरवाज़े वाली थार, बुकिंग के टूटे सारे रिकॉर्ड, बड़ी स्क्रीन और सनरूफ समेत कई खास फीचर्स होंगे...

Mahindra Thar 5 Door: महिंद्रा एक ऑटोमोबाइल कंपनी है. महिंद्रा गाड़ियाँ नई 5 दरवाज़े वाली थार मार्केट में लांच होने जा रही है.

Update: 2024-01-30 08:03 GMT

Mahindra Thar 5 Door: महिंद्रा एक ऑटोमोबाइल कंपनी है. महिंद्रा गाड़ियाँ नई 5 दरवाज़े वाली थार मार्केट में लांच होने जा रही है. महिंद्रा की गाड़ियों को बेहद पसंद करते दिखाई देते है. महिंद्रा की थार आजकल युवाओ को बेहद पसंद आती है. थार सभी की पहली पसंद बन चुकी है. महिंद्रा थार जब से मार्केट में आई है उसके बाद से हर कोई चाहता है गाड़ी अपडेट होने के बाद ही मार्केट में फिर से लॉन्च होने की खबर दी है वही बताया जा रहा है की महिंद्रा अब अपनी 5 डोर थार को मार्केट में लॉन्च करने की खबर दे रहे है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले साल भारतीय बाजार में थार का 5 डोर वर्जन लॉन्च करने जा रही है और ऐसे समय में जब इसकी राइवल मारुति सुजुकी जिम्नी को लगभग फ्लॉप कार मान लिया गया है, तो ऐसे में 5 डोर थार का लोगों को बेहद इंतजार है। फिलहाल आपको महिंद्रा थार 5 डोर के संभावित फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

अब इस धांसू ऑफ-रोड एसयूवी को बड़े बदलावों के साथ पेश करने की तैयारी है। साथ ही सबसे जो खास बात होने वाली है, वह है इसका 5 डोर वर्जन। जी हां, अगले साल 5 दरवाजों वाली महिंद्रा थार लॉन्च की जा सकती है, जिसमें मौजूदा 3 डोर मॉडल के मुकाबले काफी कुछ खास देखने को मिलेगा।

महिंद्रा थार के आगामी 5 डोर वर्जन में क्या कुछ नया देखने को मिल सकता है तो मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें एक तो बड़ा व्हीलबेस तो होगा ही, जिससे कि इसके केबिन में ज्यादा स्पेस होने के साथ ही ज्यादा सीटिंग कैपासिटी और बेहतर बूट स्पेस भी मिलेगा। इसके साथ ही इसमें प्रीमियम केबिन और काफी सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान थार 5 डोर की स्पाई इमेज दिखी और इसमें बहुत कुछ पता चला।

महिंद्रा थार 5 डोर में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, बड़ा कलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट सीट में आर्मरेस्ट, रियर एसी वेंट, सेकेंड रो में कैप्टन सीट्स, डैशबोर्ड कैमरा, सनग्लास होल्डर, रूफ माउंटेड स्पीकर्स, काफी सारे स्टोरेज स्पेस, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल और पावर अडजस्टेबल ओआरवीएम समेत कई खूबियां हैं।

Tags:    

Similar News