Hyundai Next Gen Kona Electric के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत फुल डिटेल में जानें

Hyundai Kona Electric Price: Next Gen Kona Electric के स्पेक्स कंपनी ने रिवील कर दिए हैं

Update: 2023-03-11 12:00 GMT

Next Gen Kona Electric Price: कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी EV Next Gen Kona Electric के स्पेसिफिकेशन्स रिवील कर दिए हैं. Hyundai Kona Electric 2023 को पूरी तरह से बदल दिया गया है. इसमें कंपनी ने  ईवी-टू-आईसीई (EV-to-ICE) प्रोसेस में डेवलप किया है. बता दें कि कंपनी ने New Gen Kona Electric को ICE, Power Train सहित Electric और Hybrid वेरिएंट में लॉन्च करने का फैसला किया है. 

आइये New Gen Kona Electric 2023 के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं. 

Kona Electric 2023 Specifications 

Kona Electric 2023 में दो बैट्री पैक 48.4 kWh और 65.4 kWh ऑप्शन मिलते हैं. कंपनी दावा करती है कि ये कार सिंगल चार्ज में 490 किमी की रेंज देती है. इसके अलावा इस कार को स्टैंडर्ड और एक लॉन्ग रेंज मॉडल में पेश किया जाएगा। कंपनी इस कार को ICE, हायब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शन में पेश करेगी।

Kona Electric 2023 Features 

Kona Electric 2023 में 12.3-इंच का डुअल-स्क्रीन डैशबोर्ड, ADAS, LED लाइटिंग और एक इलेक्ट्रॉनिक गियर सिलेक्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा नेक्स्ट जेन कोना इलेक्ट्रिक में बोस के 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, की लेस एंट्री, OTA अपडेट्स, हैड्स-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पावर टेल गेट, ADAS, ब्लाइंड-स्पोट कोलीजन अवॉइडेंस असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट और फॉरवर्ड कॉलीजन अवॉइडेंस असिस्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं 

Kona Electric 2023 Interior 

कार के फ्रंट में रैपराउंड फ्रंट लाइट बार, शार्प लाइन्स के साथ-साथ स्प्लिट LED हेडलैम्प्स, डेशबोर्ड पर आयोनिक 5 के जैसे ही 12.3-इंच रैपराउंड डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है 

Kona Electric 2023 Price In India 

कंपनी का कहना है कि वे जल्द New Gen Kona Electric की ग्लोबल कीमत को जारी करेगी। भारत में मौजूदा Kona Electric की एक्स शो रूम कीमत 25 लाख रुपए है. ऐसे में न्यू जेन कोना इलेक्ट्रिक की कीमत 30 लाख रुपए तक हो सकती है 

 


Tags:    

Similar News