Hyundai Grand i10 Neos Facelift के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत

Hyundai Grand i10 Neos Facelift Specs: हुंडई ने अपनी i10 Neos का Facelift वेरिएंट लॉन्च कर दिया है

Update: 2023-01-20 12:30 GMT

Hyundai Grand i10 Neos Facelift Specifications In Hindi: हुंडई इंडिया ने अपनी Grand i10 Nios का Facelift वेरिएंट इंडिया में लॉन्च कर दिया है. इस 5,68500 रुपए की हैचबैक कार में ढेरों फीचर्स मिलते हैं. कार में सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है. हाल ही में लॉन्च हुई Hyundai Grand i10 Neos Facelift में कई खूबियां हैं. आइये सभी को पूरी डिटेल में समझते हैं 


Hyundai Grand i10 Neos Facelift Specifications In Hindi 

 Grand i10 Neos Vs Grand i10 Neos Facelift में इंजन में कोई फर्क नहीं है. सब कुछ वैसा ही है जैसा Grand i10 Neos में है. लेकिन Grand i10 Neos Facelift में कुछ नए फीचर्स देखने को मिलते हैं. सेफ्टी के मामले में इसे सेफेस्ट हैचबैक कार कहा जा सकता है. 

Grand i10 Neos Facelift Features In Hindi 

Grand i10 Neos Facelift में कंपनी 20 से अधिक फीचर्स पेश करती है. जैसे क्रूज कंट्रोल, LED टेललैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (Hghline), ESC , हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HSC), टच स्क्रीन डिस्प्ले, कार प्ले 

Grand i10 Neos Facelift Look 


लुक के मामले में Grand i10 Neos Facelift पुराने वाले वेरिएंट से अलग है. अब सामने की तरफ बड़ी पेंटेड ब्लैक रेडिएटर ग्रिल मिलती है, पीछे की तरफ LED टेल लैम्प्स, R15 डायमंड कट अलॉय व्हील्स, LED DRL, टच सेंसर डोर हैंडल, शार्क फिन एंटीना, और रूफ रेल्स दी गई है. 

Grand i10 Neos Facelift Safety Features 

कंपनी का कहना है कि सेफ्टी के मामले में Grand i10 Neos Facelift सबसे सेफ हैचबैक कार है. क्योंकि यह पहली ऐसी हैचबैक कार है जिसमे 6 एयरबैग मिलते हैं. भारत में अभी हैचबैक कारों में सिर्फ ४ एयरबैग दिए जाते हैं. 

Grand i10 Neos Facelift Price 

Grand i10 Neos Facelift Base Model Price: इसकी शुरुआती कीमत 5,68,500 रुपए है,

Grand i10 Neos Facelift Top Model Price: टॉप एंड वैरिएंट में 8,46,500 रुपए है. 


Similar News