छत्तीसगढ़ के तस्करो ने ट्रक में सब्जी के नीचे छिपा रखा था 60 लाख का गांजा, मध्य प्रदेश पुलिस ने किया जब्त

Anuppur News : छत्तीसगढ़ (Chhattisgrah) से गांजा की तस्करी थमने का नाम नही ले रही है। सक्रिय तस्कर लगातार बार्डर पार करके गांजा मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)  में सप्लाई कर रहे है। गांजा तस्करी का भंडाफोड़ मध्यप्रदेश के अनुपपुर (Anuppur District) जिला अंतर्गत भालुमारा थाना (Bhalumara police station) की पुलिस ने किया है। 

Update: 2021-07-11 15:21 GMT

Anuppur News : छत्तीसगढ़ (Chhattisgrah) से गांजा की तस्करी थमने का नाम नही ले रही है। सक्रिय तस्कर लगातार बार्डर पार करके गांजा मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)  में सप्लाई कर रहे है। गांजा तस्करी का भंडाफोड़ मध्यप्रदेश के अनुपपुर (Anuppur District) जिला अंतर्गत भालुमारा थाना (Bhalumara police station) की पुलिस ने किया है। 

दो वाहनों में भरकर ले जा रहे थे गांजा

तस्कर गांजा की बड़ी खेप एक मिनी ट्रक तथा कार में भरकर ले जा रहे थे। वाहनों की जांच में लगी पुलिस को संदेह हो गया और वह दोनों वाहनों को घेराबंदी करके न सिर्फ रोक लिया बल्कि गांजा बरामद किया है। 

पुलिस गांजा से वाहनों को जब्त कर लिया है। वही छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के  रायपुर (Raipur) निवासी वाहन चालक मोहम्मद रिजवान एवं सत्येन्द्र नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

सब्जी के नीचे दबा था गांजा

बताया जा रहा है कि तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिये गांजा की पैकेट के उपर सब्जी लोड किये हुये थे। लेकिन वे सफल नही हो पाये और अनुपपुर जिले की पुलिस ने पकड़ लिया।

बताया जा रहा है कि उक्त गांजा छत्तीसगढ़ के रायपुर से तस्कर दोनों वाहनों में भरकर अनुपपुर ले जा रहे थे। मिनी ट्रक में लगभग 6 क्विंटल तथा कार में 70 किलो गांजा लोड था। जिसकी अनुमानित कीमत 60 लाख रूपये बताई जा रही है।

Similar News