ऑटो

ICOTY 2021 / Tata, Mahindra, Honda नहीं, जानिए कौन सी कार बनी 'Indian Car of the Year 2021'

Aaryan Dwivedi
27 Feb 2021 9:03 PM GMT
ICOTY 2021 / Tata, Mahindra, Honda नहीं, जानिए कौन सी कार बनी Indian Car of the Year 2021
x
Indian Car of the Year 2021 (ICOTY 2021) की दौड़ में कई कार कंपनियां शामिल थी. इसमें Kia Sonet, Mahindra Thar, Hyundai Creta, Hyundai Aura, Honda City, Tata Altroz, Kia Carnival और MG Gloster ने हिस्सा लिया था. लेकिन ये सभी दिग्गज इस अवार्ड से दूर रह गए. 

Indian Car of the Year 2021 (ICOTY 2021) की दौड़ में कई कार कंपनियां शामिल थी. इसमें Kia Sonet, Mahindra Thar, Hyundai Creta, Hyundai Aura, Honda City, Tata Altroz, Kia Carnival और MG Gloster ने हिस्सा लिया था. लेकिन ये सभी दिग्गज इस अवार्ड से दूर रह गए.

Hyundai i20 बनी ICOTY 2021

इस खिताब को जीतने वाली कंपनी हुंडई बनी, Hyundai की i20 ने बाजी मार ली. 5 नवम्बर 2020 को इसका मॉडल बाजार में आने के बाद यह भारतीय कार बाजार की सबसे पसंदीदा और सबसे ज्यादा यूनिट बेचनी वाली कार बन गई है. इसलिए Hyundai i20 को ICOTY 2021 को इस खिताब से नवाजा गया है. ICOTY अवार्ड की ज्यूरी में देश के विभिन्न ऑटो पब्लिकेशंस ने 17 पत्रकार शामिल हैं. इसके चेयरमैन Auto Today के योगेंद्र प्रताप हैं.

नई i20 में कंपनी ने अपनी ब्लूलिंक कनेक्टिविटी दी है. इससे यह कार अपनी श्रेणी में अलग स्थान रखती है. इसके अलावा कार में Bose के सात स्पीकर, कई फोन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑक्सीबूट एयर प्यूरीफायर, ऑक्सीजन और वायु गुणवत्ता इंडेक्स, मैप अपडेट, पहाड़ों पर ड्राइविंग के लिए असिस्टेंट सुविधा जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए हैं जो आम तौर पर एसयूवी में मिलते हैं.

कंपनी की इस कार को ‘इंडियन कार ऑफ द ईयर 2021’ खिताब दिलाने में एक बड़ी वजह इसकी आकर्षक कीमत है. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.80 लाख रुपये से शुरू होती है जो 11.33 लाख रुपये तक है.

Royal Enfield Meteor 350 बनी IMOTY 2021

Royal Enfield Meteor 350 को इस साल ‘Indian Motercycle of the Year 2021’ चुना गया है. इस बाइक ने Hero Passion Pro, Hero Glamour, Hero Xtreme 160R, Honda Hornet 2.0, Bajaj Dominar 250, Husqvarna Svartpilen 250 और KTM 390 Adventure को पछाड़कर यह खिताब हासिल किया है.

Next Story