उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बदली रीवा की तस्वीर, सर्वे में चहुमुखी विकास करने वाला रीवा पहला शहर, मुख्यमंत्री ने उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ल की तरफ इशारा करते हुए कहा ये | REWA NEWS
रीवा। विंध्य महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रीवा मध्यप्रदेश में सबसे तेज गति से विकास करने वाला जिला बन गया है, और यह बात सर्वे में भी सामने आई है,साथ ही उन्होंने एक लाख युवाओं को नौकरी देने का भी एलान किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार रीवा की तस्वीर बदलने के लिए प्रयासरत है और इसके लिए तमाम योजनाओं पर काम किया जा रहा है। सीएम ने कहा की रीवा जिले के हालात बदले इसके लिए प्रदेश सरकार ने बाड़ सागर के पानी को जिले के हर कोने में पहुंचाने का प्रयास किया है। नई गढ़ी जैसी योजनाओं के जरिए प्रदेश सरकार रीवा के तस्वीर बदलने में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री ने रीवा की पहंचान व्हाइट टाइगर सफारी का जिक्र करते हुए कहा कि इससे जिले में पर्यटन की संभावनाएं और बढ़ेगी।
विंध्य महोत्सव के दौरान बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार इस साल कुल एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देगी, जिसमें 50 फीसदी पद महिलाओं के लिए होंगे। सीएम शिवराज ने कहा कि युवा बेरोजगार ना रहे इसके लिए प्रदेश सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग में 33 फीसदी सीटे महिलाओं के लिए आरक्षित कर दी गई हैं। सीएम ने प्रदेश की कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि बेटियों के हाथ में डंडे होंगे तो गुंडें अपने आप भाग जाएंगे। इस दौरान उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज को ऑटोनामस डीम्ड यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि अब 70 फीसदी अंक पाने वाले भी इंजीनियरिंग कर
सकेंगे।
बायपास का फेस-2 का होगा निर्माण
सीएम शिवराज ने रीवा जिले में बायपास फेस-2 के निर्माण किए जाने का घोषणा करते हुए कहा कि अगर प्रदेश सरकार भोपाल को एक रुपए देगी तो रीवा को सवा रुपए विकास कार्य के लिए दिए जाएंगे इसका हमने संकल्प लिया है।
मुख्यमंत्री ने राजेंद्र शुक्ल की तरफ इशारा करते हुए कहा ये
मुख्यमंत्री ने राजेंद्र शुक्ल की तरफ इशारा करते हुए कहा की राजेंद्र ने आखिर कर दिखया की विकास क्या होता है और रीवा शहर के लिए वो हमेशा प्रयत्नरत रहते है | मुझे एक बार की बात याद आ रही है जब राजेंद्र ने कहा था की साहब मेरा रीवा शहर विकास में काफी पीछे है और मै अपने शहर को पीछे जाते नही देख सकता | राजेंद्र की ये बात मेरे दिल में लगी और मैंने भी कह दिया की बस आप निरंतर प्रयास करो पैसो की चिंता न करो वो सब मेरे ऊपर छोड़ दो |
Post a Comment