टीआरएस कालेज में दिनदहाड़े चली गोली, छात्र की मौत | REWA NEWS
रीवा | टीआरएस कालेज से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है,दिनदहाड़े कुछ लोगों ने एक छात्र को गोली मारकर फरार हो गए हैं,गोली जिस छात्र को लगी है उसका नाम नितिन सिंह गहरवार बताया जा रहा है जिसे पेट मे गोली लगी है,संजय गांधी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया हैIमौके पर अभी भारी पुलिस बल तैनात है मौके से एक युवक को भी गिरिफ्तार किया गया है,जिसका नाम संग्राम बताया जा रहा है।सूत्रों ने गोली चलाने की घटना में वैभव सिंह ठाकुर,एवं पीके नाम के युवक को शामिल होना बताया है हालांकि पुलिस अभी घटना की जांच कर रही है।गोली में घयल हुए युवक की मौत हो चुकी है।Click here to download Rewa Riyasat's Android App
Post a Comment