एकतरफा प्यार में पागल सरफिरे आशिक़ ने पहले किया युवती को प्रपोज, फिर जिंदा जला डाला | CRIME NEWS
हैदराबाद। हैदराबाद के सिकंदराबाद में एकतरफा प्यार में पागल एक युवक ने युवती को जिंदा जला दिया। वो कई महीनों से युवती के पीछे पड़ा था। युवती लगातार उसे इग्नोर कर रही थी। घटना की शाम 22 वर्षीय युवती जब अपने आॅफिस से लौट रही थी तभी युवक ने उसे रास्ते में रोक लिया और प्रपोज किया। युवती ने जब साफ शब्दों में इंकार किया तो गुस्साए युवक ने कैरोसिन डालकर युवती को जिंदा जला दिया और फरार हो गया। इस हादसे में युवती की मौत हो गई। CLICK HERE TO DOWNLOAD REWA RIYASAT ANDROID APP
खबरों के अनुसार आरोपी की पहचान कार्तिक नाम के युवक के रूप में हुई है। कार्तिक और संध्या दो साल पहले एक ही कंपनी में काम रते थे। संध्या उस कंपनी में रिसेप्शनिस्ट थी। इस दौरान कार्तिक को उससे प्यार हो गया। शुक्रवार को शाम 6.30 बजे के आसपास जब संध्या घर जा रही थी तब हैदराबाद से 10 किमी दूर सिकंदराबाद इलाके में कार्तिक ने उसे रोक लिया। दोनों के बीच काफी देर तक हुई बहस के बाद कार्तिक ने संध्या पर कैरोसीन डालकर आग लगा दी और कोई देखता उसके पहले वहां से फरार हो गया।CLICK HERE TO DOWNLOAD REWA RIYASAT ANDROID APP
संध्या की चीखें सुन आसपास के लोग वहां पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बयान के आधार पर कार्तिक को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता लगा कि कार्तिक संध्या को कई महीनों से लगातार पीछाकर परेशान कर रहा था। फिलहाल मामले की जांच जारी है।CLICK HERE TO DOWNLOAD REWA RIYASAT ANDROID APP
Post a Comment