मध्यप्रदेश

ATM में कैश डालने वाला कर्मचारी 78.80 लाख लेकर फरार : SATNA NEWS

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:39 AM GMT
ATM में कैश डालने वाला कर्मचारी 78.80 लाख लेकर फरार : SATNA NEWS
x
ATM में कैश डालने वाला कर्मचारी 78.80 लाख लेकर फरार : SATNA NEWS सतना (SATNA NEWS) । अभी तक यही सुनने में आता रहा है कि चोर

ATM में कैश डालने वाला कर्मचारी 78.80 लाख लेकर फरार : SATNA NEWS

सतना (SATNA NEWS) । अभी तक यही सुनने में आता रहा है कि चोर-उचक्के, बदमाश एटीएम (ATM) से पैसे निकालकर फरार गये हैं। अथवा किसी का पर्स चोरी कर लेते रहे या बैंक फ्राड का शिकार बना लेते थे। लेकिन एक नया मामला सामने आया है जहां एटीएम में कैश डालने वाले कर्मचारी ही कैश लेकर फरार हो गये।

मिली जानकारी अनुसार एटीएम में कैश डालने वाले दो कर्मचारी यूपी क्षेत्र के चित्रकूट जिले में एटीएम में कैश डालने के लिए आए 78 लाख 80 हजार रुपये लेकर फरार हो गये हैं। बताया गया है कि 70 लाख रुपये यूपी क्षेत्र के चित्रकूट और 8 लाख 80 हजार रुपये नयागांव थाना क्षेत्र के सद्गुरु ट्रस्ट के अंदर स्थित एचडीएफसी एटीएम के लेकर फरार हो गये हैं।

ATM में कैश डालने वाला कर्मचारी 78.80 लाख लेकर फरार : SATNA NEWS

चित्रकूट पहुंची जांच टीम ने दो युवकों विकास पाण्डेय निवासी कानपुर और प्रदीप पाण्डेय निवासी अयोध्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। उक्त आरोप सीएमएस इको सिस्टम कंपनी द्वारा लगाया है। उक्त कंपनी द्वारा एटीएम में कैश डालने का काम किया जाता है।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story