मध्यप्रदेश

रीवा: हनुमान प्रतिमा गायब होने से भड़का आक्रोश, टायर जला कर सड़क पर बैठे बजरंगी

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:37 AM GMT
रीवा: हनुमान प्रतिमा गायब होने से भड़का आक्रोश, टायर जला कर सड़क पर बैठे बजरंगी
x
रीवा: हनुमान प्रतिमा गायब होने से भड़का आक्रोश, टायर जला कर सड़क पर बैठे बजरंगी रीवा। शहर के अमहिया मार्ग में बजरंग दल के पदाधिकारी

हनुमान प्रतिमा गायब होने से भड़का आक्रोश, टायर जला कर सड़क पर बैठे बजरंगी

रीवा। शहर के अमहिया मार्ग में बजरंग दल के पदाधिकारी गुरूवार को टायर जला कर सड़क पर बैठ गए। उनका कहना है कि शॉपिग मॉल के आड़ में धर्म के साथ खिलवाड़ किए जा रहा है। बढ़ते विरोध के बीच मौके पर पुलिस बल तैनात हो गया है।

मंदिर और मजार के रास्ते पर निर्माण

आंदोलनरत लोगो ने बताया कि सुपर स्पेस्लिटी अस्पताल के सामने से जिस स्थान पर मॉल बनाया जा रहा है वहां पर हनुमान प्रतिमा के साथ ही दुर्गा मंदिर भी है। उक्त स्थान से मजार के लिए भी रास्ता जाता है। लेकिन उसे बंद किए जा रहा है।

प्रतिमा गायब होने से भड़का आक्रोश

हिन्दु संगठन के लोगो में उस समय आक्रोश बढ़ गया जब उक्त स्थान से हनुमान प्रतिमा ही गायब हो गई। बजरंग दल के पदाधिकारियो का कहना है कि ये धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ किए जा रहा है। उनकी मांग रही है कि उक्त स्थान पर हनुमान का मंदिर बनाया जाए। लेकिन मूर्ति ही गायब कर दी गई।

पन्ना: जिस भाई ने अपनी बांहो में लेकर छोटे भाइयो को खिलाया, उन्ही ने काट डाला हाँथ, रीवा रेफर

कर रहे है हनुमान चालीसा पाठ

प्रतिमा गायब होने से नाराज लोग अमहिया एवं कला मंदिर मार्ग में बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे है। उनका कहना है कि प्रशासन सही निर्णय ले।

यह है मामला

कला मंदिर के पास वर्षो पुराने सरकारी भवन को हटा कर उक्त स्थान पर शॉपिंग मॉल बनाया जा रहा है। जिसमें हनुमान मंदिर जंहा आड़े आ रहा है वही दुर्गा मंदिर और मजार का रास्ता भी प्रभावित हो रहा है। आंदोलन करने वाले लोगों का कहना है कि बिल्डर पहले मंदिर बनाए और रास्ता दें इसके बाद निर्माण कार्य करे।

पान की गोमती में खड़े युवक के ऊपर चाकू से पेट, सीने और जांघ पर कई वार : JABALPUR NEWS

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story